05 September, 2020

Rivers of India part I


Rivers of India part I


hi I am Anil and I am a new trainer what let's talk today I'm going to do ales son on articles I hope you enjoy the lesson and learn a few interesting ways of how to use articles in your daily sentences and your conversations sole’s begin the water articles are these three important words that sin O and though we are going, to begin with, n because I think that's

 the simplest okay in the letters in the alphabet A to Z we all know that we have continents and we have our words I’m sure we all know our vowels quite wallet I revise it with you water voles vowels are a e I o and you okay so these are five vowels when you want to place your article and you always remember that you place the article and in front of the word beginning with a vowel okay for example elephant okay 

let's begin in the right order what about Apple here a is Oahu so here we write and Apple if I talk about elephant again we're going to use the article and because II over here is the avowal ice cream okay so an ice cream orange again and orange the last one is an umbrella okay again it’s an umbrella so we have learned that weave to use the article end 

before the word beginning with a vowel okay there are a few exceptions here which I will tell you about let’s take the word honest when I say heist killing say he's our honest man no I’ll tell you why when I pronounce the word honest I have to say honestly and not harnessed so automatically this becomes silent and the first word my word begins with 

the word O so that is why I angina write an honest man okay wasn’t that simple okay there's another word which I need to share with you and that is our turn we say our power no we don’t we say and our so why do we say a because this again is silent and thesis my first word that is o which is again a wobble that is why I am gonna say an hour now let's come to the article a  might sound confusing butt’s not because I'm going to give you easy tips to remember 

when to use the article you use the article a when you are talking about something in general okay if you want to say a book a ship sandwich that's when you talk about and that's when you write the article because you're talking about something in general then 

another easy to remember consonant you already studied about vowels right so if we have five vowels from A to Z weather alphabets automatically become consonants so what we have to remember is that when I have to place my article in a sentence it necessarily has to be before a consonant like I give you an example of a book be the word be is a continent that is why I'm gonna say Ebook or a book a ship so s again is a continent so I'm gonna 

say a ship okay so one and two the third important point for you to remember about a is when you are talking about something for the first time okay when you are talking about something for the first time I saw a beautiful tree so you haven't mentioned about this tree to me before obviously, you are talking about it tome for the first, time okay so the first time

 I'm gonna place my article an in my sentence whenever I'm talking about something for the first time let's take this is an example thesis brilliant book so not saying this is - brilliant book obviously now you have to relate to these I am talking about a book in general am I telling you about a Shakespearean book or a particular novel, no I'm not I'm telling you that this is a brilliant book I don't know what you're talking about that is why I am gonna write a

 brilliant book consonant isn't a consonant so you are gonna use the word a or the article a first timeI'm talking to you about this book for the first time in my entire sentence I haven't mentioned about this book to you before so that is why thesis a brilliant book, okay but let's come to the article though when you come to the article though you can relate a to doe, 

I'll tell you how if you want to place an article though in your sentence you got to remember that you will write a dog when you are talking about something in specific okay okay I will just put on the points for you first its specific in the second important point to remember is the opposite of this whenever you were talking about something for the second time okay 

it's very simple to remember and though you are talking about something in specific the goal looks beautiful which girl I'm going to point out but at a particular goal and tell you the girl is looking beautiful day so specific I am being specific the second time I have off course spoke to you about that girl before and only then can you relate to me 

when I am talking about that girl so again I'm talking about it the second time let's see an example I ate - pear was sweet Date - bear - the bear was sweet I'm talking to you about this pear for the first time PR is a consonant and again it is something, in general, okay I'm not talking to you about a specific pair ora pair that you have seen or I have eaten with you together no it's in general in common so a pair now becauseI've mentioned the world or despair to

 you earlier can use the article door over here so I ate a pair the pair was sweet does that justify the so whathaveyou learned today is about articles how are we gonna use articles in our daily conversations to make our sentences more concrete more constructive may be a little more meaningful because you can not just use and play with your articles and place them anywhere that 

you want no it doesn't work okay so we learned three articles that are an A andor I told you that and it's supposed to be used before the word beginning with a vowel that is an e I owe you okay there are exceptions like honest and Where H becomes silent and we pronounce it as honest and are okay we use the article a when we talk about something general when we talk

 when it is a consonant and we talk about it for the first time okay so this example and the last one that is though you use the the article though whenwe you are talking about something in specific and when you're talking about something for the second time so I hope you've enjoyed the a lesson you have learned about your articles and I hope you keep practicing and 

learning there's a small quiz by the video which you can take and test your knowledge let me know your scoresI'll be back with another next time so till then see you bye and take care

28 August, 2020

Pratiyogita Darpan PDF Download 2020

Pratiyogita Darpan June 2020 PDF Download

Pratiyogita Darpan June 2020 PDF Download


Pratiyogita Darpan June 2020 PDF-नमस्कार दोस्तों आज मैं आपलोगों के लिए Pratiyogita Darpan June 2020 का pdf लेकर आया हूँ जिसे आप लोग पंसंद करेगें | यह Pratiyogita Darpan June 2020 magazine Hindi में है जिसे आप लोग निचे दिए गए link के माध्यम से download कर सकते हैं|

यह मैगज़ीन प्रत्येक महीने निकलती है | Pratiyogita Darpan June 2020 में current affairs की महत्वपूर्ण घटनाओं का क्रमबद्ध तरीके से दिया गया है ,
जो सभी competitive exam Railway,SSC,Bank,UPSC,BPSC एवं अन्य सभी competitive exam में आने वाले current affairs के प्रश्न के लिए जरूरी है|दोस्तों इस Pratiyogita Darpan June 2020 magazine को free में download करने के लिए निचे दिए गए link पर click करें |
Pratiyogita Darpan June 2020 PDF In Hindi
  • Magazine:-Pratiyogita Darpan June 2020
  • Language:-Hindi
  • Size:-202
  • Quality :-High
  • Format:-PDF

27 August, 2020

प्राइमरी मेमोरी क्‍या होती है - What Is Primary Memory in Hindi

कंप्‍यूटर की संरचना के अनुसार मेमोरी (Memory) कंप्यूटर का वह भाग है यूजर द्वारा इनपुट किये डाटा और प्रोसेस डाटा को संगृहीत करती है, मेमोरी (Memory) में डाटा, सूचना, एवं प्रोग्राम प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहते है और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध रहते है इसे प्राथमिक मेमोरी या मुख्य मेमोरी भी कहते हैं आईये प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory) के बारे में अधिक जानते हैंं -

प्राइमरी मेमोरी क्‍या होती है - What Is Primary Memory in Hindi

प्राइमरी मेमोरी क्‍या होती है - What Is Primary Memory in Hindi

प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory) दो प्रकार की होती है - 

  1. रैम (RAM) यानि Random Access Memory 
  2. रोम (ROM) यानि Read Only Memory 

1- रैम (Random Access Memory) 

इस मेमोरी (Memory) को कंप्‍यूटर की अस्‍थाई मेमोरी भी कहते हैं इसमें कोई भी डाटा स्‍टोर नहीं रहता है जब तक कंप्‍यूटर ऑन रहता है तब तक रैम में डाटा या प्रोग्राम अस्थाई रूप से संगृहीत रहता है और कंप्‍यूटर प्रोसेसर आवश्‍यक डाटा प्राप्‍त करने के लिये इस डेटा का उपयोग करता है और जैसे ही आप कम्‍यूटर शट डाउन करते हैं वैसे ही सारा डाटा डिलीट हो जाता है इस रैम को (Volatile Memory) भी करते हैं

रैम (RAM) कितने प्रकार की होती है 

रैम तीन प्रकार की होती है - 
  1. डायनेमिक रैम (Dynamic RAM)
  2. सिंक्रोनस रैम (Synchronous RAM)
  3. स्‍टैटिक रैम (Static RAM)

1- डायनेमिक रैम (Dynamic RAM) 

इसे DRAM के नाम से जाना जाता है, डीरैम में डाटा मेमोरी सेल में स्‍टोर होता है, प्रत्‍येक मेमोरी सेल में एक ट्रांजिस्टर और एक कैपेसिटर होता है, जिसमें थोडा थोडा डाटा स्‍टोर किया जाता है लेकिन लगभग 4 मिली सेकेण्‍ड बाद मेमोरी सेल नियंत्रक मेमोरी को रिफ्रेश करते रहते हैं रिफ्रेश करने का अर्थ है कि वह डाटा को रीराइट करते हैं, इसलिये DRAM काफी धीमी होती है, लेकिन यह अन्य मेमोरी के मुक़ाबले कम बिजली खाती है और लंबे समय तक खराब नहीं होती है

2- सिंक्रोनस रैम (Synchronous RAM)

सिंक्रोनस रैम DRAM से ज्‍यादा तेज होती है वजह है कि यह DRAM से ज्‍यादा तेजी से रिफ्रेश होती है, सिंक्रोनस रैम CPU Clock Speed के साथ रिफ्रेश होती है, इसलिये ज्‍यादा तेजी से डाटा स्थानांतरित कर पाती है

3- स्‍टैटिक रैम (Static RAM)

इसे SRAM के नाम से जाना जाता है, Static RAM कम रिफ्रेश होती हैं लेकिन यह डाटा को मेमोरी में अधिक समय तक रख पाती है, यह डाटा को तब तक स्‍‍टोर रखती है जब तक सिस्‍टम को करंट मिलता रहता है यह बहुत तेजी से डाटा को Access करती है  स्‍टैटिक रैम (Static RAM) को जब तक रिफ्रेश नहींं तब तक डाटा स्‍टाेर रहता है इसे कैश रैम (Cache Ram) भी कहते हैं, जाने क्‍या होती है कैश मेमोरी (Cache Memory)

2- रोम (ROM) यानि Read Only Memory

यह एक अस्‍थाई मेमोरी है रोम का पूरा नाम रीड ऑनली मेमोरी होता है, इसको तैयार करते समय जो डेटा या प्रोग्राम डाले जाते हैं वो खत्म नहीं होते हैं कंप्यूटर का स्विच ऑफ होने के बाद भी रोम में संग्रहित डाटा नष्ट नहीं होता हैं इसे Non-volatile Memory भी कहते हैं 

रोम (ROM) कितने प्रकार की होती है 

रोम (ROM) तीन प्रकार की होती हैं -
  1. PROM (Programmable Read Only Memory)
  2. EPROM (Erasable Programmable Read Only Memory)
  3. EEPROm (Electrical Programmable Read Only Memory)

1- PROM (Programmable Read Only on Memory)

PROM यानि प्रोग्राममेबल रीड ऑनली मेमोरी को केवल एक बार ही डाटा स्‍‍‍टोर किया जा सकता है यानि इसे मिटाया नहीं जा सकता है और ना ही बदला जा सकता है

2- EPROM (Erasable Programmable Read Only Memory)

EPROM का पूरा नाम Erasable Programmable Read Only Memory होता है यह प्रोम (PROM) की तरह ही होता है लेकिन इसमें संग्रहित प्रोग्राम (Store Program) को पराबैगनी किरणों (Ultraviolet rays) के द्वारा ही मिटाया जा सकता है और नए प्रोग्राम संग्रहित (Store) किये जा सकते हैं

3- EEPROM (Electrical Programmable Read Only Memory)

EEPROM का पूरा नाम Electrical Programmable Read Only Memory होता हैं, एक नई तकनीक इ-इप्रोम (EEPROM) भी है जिसमे मेमोरी से प्रोग्राम को विधुतीय विधि से मिटाया जा सकता हैं

26 August, 2020

कंप्यूटर की जानकारी हिंदी में pdf - Computer information pdf in hindi

कंप्यूटर की जानकारी हिंदी में pdf - अगर आप कंप्यूटर की जानकारी हिंदी में खोज रहे हैं जैसे कंप्यूटर क्या है, कंप्यूटर की परिभाषा क्‍या है, कंप्यूटर के प्रकार, कंप्यूटर का परिचय, कंप्यूटर का इतिहास, कंप्यूटर का उपयोग, कंप्यूटर की विशेषताएं और कंप्यूटर की सामान्य जानकारी ( Computer information pdf ) तो आप सही जगह पर हैं यहां हम कंप्यूटर की पूरी जानकारी हिंदी में जानने वाले हैं साथ ही आप इस जानकारी का pdf download भी कर सकते हैं तो आईये जानते हैं कंप्यूटर की जानकारी हिंदी में pdf - Computer information pdf in hindi

कंप्यूटर बुक इन हिंदी पीडीएफ, कंप्यूटर फंडामेंटल नोट्स इन हिंदी पीडीऍफ़ डाउनलोड, फ्री बेसिक कंप्यूटर नोट्स पीडीऍफ़ इन हिंदी, कंप्यूटर नोट्स इन हिंदी पीडीएफ, कंप्यूटर ज्ञान pdf, फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर इन हिंदी pdf, कंप्यूटर फंडामेंटल्स नोट्स इन हिंदी pdf, कॉम्पुटर नोट्स pdf

कंप्यूटर की जानकारी हिंदी में pdf - Computer information pdf in hindi


कंप्यूटर का परिचय (Introduction to Computers in Hindi)

कंप्‍यूटर क्‍या है - What is Computer कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्‍तु आजकल इसका use डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, जैसे बैकों में, शैक्षणिक संस्‍थानों में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में, 

Computer का उपयोग बहुतायत रूप से किया जा रहा है, computer केवल वह काम करता है जो हम उसे करने का कहते हैं यानी केवल वह उन Command को फॉलो करता है जो पहले से computer के अन्‍दर डाले गये होते हैं, उसके अन्‍दर सोचने समझने की क्षमता नहीं होती है, computer को जो व्‍यक्ति चलाता है उसे यूजर कहते हैं, और जो व्‍यक्ति Computer के लिये Program बनाता है उसे Programmer कहा जाता है।

कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है - What is Full Form Of Computer

कंप्यूटर की फुल फॉर्म इंग्लिश में (Full form of computer in english)



Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research
  • C - Commonly
  • O - Operated
  • M - Machine
  • P- Particularly
  • U- Used
  • T - Technical
  • E - Educational
  • R - Research

यह भी पढें 👇 

कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी में (Full form of computer in Hindi)

  • सी - आम तौर पर
  • ओ - संचालित
  • एम - मशीन
  • पी- विशेष रूप से
  • यू- प्रयुक्त
  • टी - तकनीकी
  • ई - शैक्षणिक
  • आर - अनुसंधान

कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जिसका प्रयोग आमतौर पर तकनीकी और शैक्षणिक अनुसंधान के लिए किया जाता है

कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है (What is the Hindi meaning of Computer)


कंप्‍यूटर के हिंदी में कई नाम हैं, कंप्‍यूटर गणना करता है इसलिये इसे संगणक (SANGANAK) कहते हैं, यह कंप्‍यूटर का सबसे कॉमन हिंदी नाम है कंप्‍यूटर को अभिकलित्र इसलिये कहते हैं क्‍योंकि यह एक अभिकलक यंत्र (Programmable Machine) है, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग ( Computer Programming ) एक माध्‍यम है जिससे आप कंप्‍यूटर को निर्देश देने के लिये एक प्रोग्राम तैयार करते हैं और ये प्रोग्राम कंप्‍यूटर को दिये जाने वाले निर्देशों का सेट होता है

कंप्‍यूटर की संरचना (Computer Architecture in Hindi)

1- इनपुट यूनिट (Input unit)

इनपुट यूनिट (Input unit) कंप्यूटर के वह भाग हार्डवेयर होते हैं जिनके माध्‍यम से कंप्‍यूटर में कोई डाटा एंटर किया जा सकता है इनपुट के लिये अाप की-बोर्ड, माउस इत्‍यादि इनपुट डिवाइस का प्रयोग करते हैं साथ ही कंप्‍यूटर को सॉफ्टवेयर के माध्‍यम से कंमाड या निर्देश देते हैं यह i/o devices कहलाती है 

2- सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central processing unit)

सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central processing unit) इनपुट डाटा को प्रोसेस करता है इसके लिये सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट और अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट दोनों मिलकर अंकगणितीय गणना (Arithmetic Calculation) और तार्किक गणना करते हैैं और डाटा को प्रोसेस करते हैं CPU को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है


यह भी पढें - 

3- मेमोरी (Memory)

मेमोरी कंप्यूटर का वह भाग है यूजर द्वारा इनपुट किये डाटा और प्रोसेस डाटा को संगृहीत करती है, यह प्राथमिक और द्वितीय दो प्रकार की हाेती है उदाहरण के लिये रैम और हार्ड डिस्‍क

यह भी पढें - 

4- आउटपुट यूनिट (Output unit)

आपके द्वारा दी गयी कंमाड के अाधार पर प्रोसेस की गयी जानकारी का आउटपुट कंप्‍यूटर द्वारा आपको दिया जाता है जो आपको आउटपुट डिवाइस या आउटपुट यूनिट द्वारा प्राप्‍त हो जाता है आउट डिवाइस का सबसे बेहतर उदाहरण आपका कंप्‍यूटर मॉनिटर है यह i/o devices कहलाती है

कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer)

मानव के लिए गणना करना शुरु से ही कठिन रहा है मनुष्य बिना किसी मशीन के एक सीमित स्तर तक ही गणना या केलकुलेशन कर सकता है ज्यादा बडी कैलकुलेशन करने के लिए मनुष्य को मशीन पर ही निर्भर रहना पड़ता है इसी जरुरत को पूरा करने के लिए मनुष्य ने कंप्यूटर का निर्माण किया, यानी गणना करने के लिए।

अबेकस - 3000 वर्ष पूर्व 

अबेकस का निर्माण लगभग 3000 वर्ष पूर्व चीन के वैज्ञानिकोँ ने किया था। एक आयताकार फ्रेम में लोहे की छड़ोँ में लकडी की गोलियाँ लगी रहती थी जिनको ऊपर नीचे करके गणना या केलकुलेशन की जाती थी। यानी यह बिना बिजली के चलने वाला पहला कंप्यूटर था वास्तव मेँ यह काम करने के लिए आपके हाथो पर ही निर्भर था।

एंटीकाईथेरा तंत्र - 2000 वर्ष पूर्व 

Antikythera असल में एक खगोलीय कैलकुलेटर था जिसका प्रयोग प्राचीन यूनान में सौर और चंद्र ग्रहणों को ट्रैक करने के लिए किया जाता था, एंटीकाईथेरा यंञ लगभग 2000 साल पुराना है, वैज्ञानिको को यह यंञ 1901 में एंटीकाइथेरा द्वीप पर पूरी तरह से नष्‍ट हो चुके जहाज से जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था में प्राप्‍त हुआ था, इसी कारण इसका नाम एंटीकाईथेरा सिस्‍टम पडा तभी से वैज्ञानिक इसे डिकोड करने में लगे थे और लंबे अध्ययन के बाद अब इस कंप्यूटर को डिकोड कर लिया गया है। 

यह मशीन ग्रहों के साथ ही आकाश में सूर्य और चांद की स्थिति दिखाने का काम करती है। एंटीकाईथेरा तंत्र ने आधुनिक युग का पहला ज्ञात एनलोग कंप्यूटर होने का श्रेय प्राप्त कर लिया, यूनानी ने एंटीकाईथेरा सिस्टम को खगोलीय और गणितीय आकड़ो का सही अनुमान लगाने के लिए विकसित किया गया था

पास्‍कलाइन (Pascaline) - सन् 1642

अबेकस के बाद निर्माण हुआ पास्‍कलाइन का। इसे गणित के विशेषज्ञ ब्लेज पास्कल ने सन् 1642 में बनाया यह अबेकस से अधिक गति से गणना करता था। ये पहला मैकेनिकल कैलकुलेटर था। इसे मशीन को एंडिंग मशीन (Adding Machine) कहा जाता था, Blase Pascal की इस Adding Machine को Pascaline भी कहते हैं

डिफरेंज इंजन (Difference Engine) - सन् 1822

डिफरेंस इंजन सर चार्ल्स बैबेज द्वारा बनाया एेसा यंत्र था जो सटीक तरीके से गणनायें कर सकता था, इसका आविष्कार सन 1822 में किया गया था, इसमें प्रोग्राम स्टोरेज के लिए के पंच कार्ड का इस्‍तेमाल किया जाता था। यह भाप से चलता था, इसके आधार ही आज के कंप्यूटर बनाये जा रहे हैं इसलिए चार्ल्स बैवेज को कंप्यूटर का जनक कहते हैँ।

जुसे जेड - 3 - सन् 1941 

महान वैज्ञानिक "कोनार्ड जुसे" नें "Zuse-Z3" नमक एक अदभुत यंत्र का आविष्कार किया जो कि द्वि-आधारी अंकगणित की गणनाओ (Binary Arithmetic) को एवं चल बिन्दु अंकगणित गणनाओ (Floating point Arithmetic) पर आधारित सर्वप्रथम Electronic Computer था।

अनिएक - सन् 1946 

अमेरिका की एक Military Research room ने "ENIAC" मशीन जिसका अर्थ (Electronic Numerical Integrator And Computer) का निर्माण किया। "ENIAC" दशमलव अंकगणितीय प्रणाली (Decimal Arithmetic system ) पर कार्य करता था, बाद मेें "ENIAC" सर्वप्रथम कंप्यूटर के रूप में प्रसिद्ध हुई जो कि आगे चलकर आधुनिक कंप्यूटर के रूप में विकसित हुई 

मैनचेस्टर स्‍माल स्‍केल मशीन (SSEM) - सन् 1948 

(SSEM) पहला ऐसा कंंम्‍यूटर था जो किसी भी प्राेग्राम को वैक्यूम ट्यूब (Vacume Tube) में सुरक्षित रख सकता था, इसका निक नेम Baby रखा गया था, इसे बनाया था फ्रेडरिक विलियम्स और टॉम किलबर्न ने

कंप्यूटर की विशेषता (Characteristics of Computer)

  1. गति (Speed) - जहां एक आपको एक छोटी सी Calculation करने में समय लगता है वहीं Computer बडी से बडी Calculation सेेकेण्‍ड से भी कम समय में कर लेता है, यह गति उसे प्रोससर से प्रदान होती है कंप्‍यूटर की गति को हर्ट्ज में मापा जाता है, कंप्यूटर के कार्य करने की तीव्रता प्रति सेकंड्स, प्रति मिलिसेकंड्स, प्रतिमाइक्रो सेकंड्स, प्रति नेनोसेकंड्स ईत्यादी में आंकी जाती है
  2. सटीकता (Accuracy) - त्रुटि रहित कार्य करना यानि पूरी सटीकता (Accuracy) के साथ किसी भ्‍ाी काम का पूरा करना कंप्यूटर की दूसरी विशेषता है, कंप्‍यूटर द्वारा कभी कोई गलती नहीं की जाती है, कंप्‍यूटर हमेशा सही परिणाम देता है, क्योंकि कंप्यूटर तो हमारे द्वारा बनाये गए प्रोग्राम द्वारा निर्दिष्ट निर्देश का पालन करके ही किसी कार्य को अंजाम देता है, कंप्यूटर द्वारा दिया गया परिणाम गलत दिया जा रहा है तो उसके प्रोग्राम में कोई गलती हो सकती है जो मानव द्वारा तैयार किये जाते हैं
  3. स्वचलित (Automation) - कंप्‍यूटर को एक बाद निर्देश देने पर जब तक कि कार्य पूरा नहीं हो जाता है वह स्वचलित (Automation) रूप से बिना रूके कार्य करता रहता है उदाहरण के लिये जब Computer से Printer को 100 पेज प्रिंट करने की कंमाड दें तो पूरे 100 पेज प्रिंट करने बाद ही रूकेगा, इन सभ्‍ाी कार्यो को करने के लिये कंप्‍यूटर को निर्देश मिलते हैं वह उन्‍हीं के आधार पर उनको पूरा करता है यह निर्देश कंप्‍यूटर को प्रोग्राम/सॉफ्टवेयर के द्वारा मिलते हैं हर काम काे करने के लिये अगल प्रोग्राम/सॉफ्टवेयर होता है
  4. भंडारण क्षमता (Large Storage Capacity) : - कम्प्यूटर के बाह्य (external) तथा आंतरिक (internal) संग्रहण माध्यमों (हार्ड डिस्क, फ्लॉपी डिस्क, मैग्नेटिक टेप,सीडी राॅम) में असीमित डाटा और सूचनाओं का संग्रहण किया जा सकता है । कम्प्यूटर में कम स्थान घेरती सूचनाओं का संग्रहण किया जा सकता है। अतः इसकी भंडारण क्षमता विशाल और असीमित है।
  5. सूचना को तीव्रगति से प्राप्त करना (Fast Retrieval): - कम्प्यूटर प्रयोग द्वारा कुछ ही सेकेण्ड में भंडारित सूचना में से आवश्यक सूचना को प्राप्त किया जा सकता है। रेम (RAM- Random Access Memory) के प्रयोग से वह काम और भी सरल हो गया है।
  6. जल्द निर्णय लेने की क्षमता (Quick Decision) :- कम्प्यूटर परिस्थितियों का विश्लेषण पूर्व में दिए गए निर्देशों के आधार पर तीव्र निर्णय की क्षमता से करता है।
  7. विविधता (Versatility) : - कम्प्यूटर की सहायता से विभिन्न प्रकार के कार्य संपन्न किये जा सकते हैं। आधुनिक कम्प्यूटरों में अलग-अलग तरह के कार्य एक साथ करने की क्षमता है।
  8. पुनरावृति (Repetition) :- कम्प्यूटर आदेश देकर एक ही तरह के कार्य बार-बार विश्वसनीयता और तीव्रता से कराये जा सकते हैं।
  9. स्फूर्ति (Agility) - कम्प्यूटर को एक मशीन होने के कारण मानवीय दोषों से रहित है। इसे थकान तथा बोरियत महसूस नहीं होती है और हर बार समान क्षमता से कार्य करता है।
  10. गोपनीयता (Secrecy) : - पासवर्ड के प्रयोग द्वारा कम्प्यूटर के कार्य को गोपनीय बनाया जा सकता है। पासवर्ड के प्रयोग से कम्प्यूटर में रखे डाटा और कार्यक्रमों को केवल पासवर्ड जानने वाला व्यक्ति ही देख या बदल सकता है।
  11. एकरूपता : - बार-बार तथा लगातार एक ही कार्य करने के बावजूद कम्प्यूटर के कार्य की गुणवत्ता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

कंप्‍यूटर मेमोरी की इकाई या यूनिट - Computer Memory Units in Hindi 

जिस प्रकार समय मापने के लिये सैकेण्‍ड, आवाज को नापने के लिये डेसीबल, दूरी को नापने के लिये मि0मि और वजन को नापने के लिये ग्राम जैसे मात्रक हैं, इसी प्रकार कम्‍प्‍यूटर की दुनिया में स्‍टोरेज क्षमता का नापने के लिये भी मात्रकों का निर्धारण किया गया है, इसे कंप्‍यूटर मेमोरी की इकाई या यूनिट कहते हैं -

कंप्यूटर मेमोरी (Computer Memory) की सबसे छोटी इकाई होती है बिट (bit) एक बिट बाइनरी संकेत अर्थात 0 और 1 में से केवल एक युग्म मूल्य (binary value) होता है और जब चार बिट को मिला दिया जाता है तो उसे निब्‍बल (Nibble) कहते हैं यानी 1 निब्‍बल = 4 बिट बाइट (Byte) 8‍ बिट के एक समूह को बाइट कहते हैं।

सामान्‍यत एक जब आप एक अंक या अक्षर अपने कम्‍प्‍यूटर में टाइप करते हैं तो उसको एक बाइट से व्‍यक्‍त किया जाता है या सीधे शब्‍दों में कहें तो वह एक बाइट के बराबर जगह घेरता है। यानी 1 बाइट = 8 बिट = 2 निब्‍बल इस प्रकार लगभग 11099511627776 बाटइ के समूह को टैराबाइट कहा जाता है और एक टैराबाईट में लगभग 20 लाख MP3 को स्‍टोर किया जा सकता है।
  • 1 बिट (bit) = 0, 1 
  • 4 बिट (bit) =  1 निब्‍बल 
  • 8‍ बिट = 1 बाइट्स (Byte)
  • 1000 बाइट्स (Byte) = एक किलोबाइट (KB)
  • 1024 किलोबाइट (KB) = एक मेगाबाइट (MB)
  • 1024 मेगाबाइट (MB) = एक गीगाबाइट (GB)
  • 1024 गीगाबाइट (GB) = एक टेराबाइट (TB)
  • 1024 टेराबाइट (TB) = एक पेंटाइट (PB)
  • 1024 पेडाबाइट (PB) = एक एक्साबाइट (EB)
  • 1024 एक्साबाइट (EB) = एक ज़ेटबाइट (ZB)
  • 1024 ज़ेटाबाइट (ZB) = एक ज़ेटबाइट (YB) 

कंप्यूटर की कार्य प्रणाली (Computer functions)

कंप्‍यूटर के कार्यप्रणाली की प्रक्रिया एक चरणबद्ध तरीके से होती है - 

इनपुट (Input) ----- प्रोसेसिंग (Processing) ----- आउटपुट (Output) 
  1. इनपुट के लिये आप की-बोर्ड, माउस इत्‍यादि इनपुट डिवाइस का प्रयोग करते हैं साथ ही कंप्‍यूटर को सॉफ्टवेयर के माध्‍यम से कंमाड या निर्देश देते हैं या डाटा एंटर करते हैं। 
  2. यह इस प्रक्रिया का दूसरा भाग है इसमें आपके द्वारा दी गयी कंमाड या डाटा को प्रोसेसर द्वारा सॉफ्टवेयर में उपलब्‍ध जानकारी और निर्देशों के अनुसार प्रोसेस कराया जाता है। 
  3. तीसरा और अंतिम भाग आउटपुट इसमें आपके द्वारा दी गयी कंमाड के आधार पर प्रोसेस की गयी जानकारी का आउटपुट कंप्‍यूटर द्वारा आपको दिया जाता है जो आपको आउटपुट डिवाइस द्वारा प्राप्‍त हो जाता है। 

    कंप्यूटर की जानकारी हिंदी में pdf download

    कॉम्पैक्ट डिस्क क्या है - What is Compact Disc in Hindi

    कॉम्पैक्ट डिस्क (Compact Disc) CD का full form है, कुछ वर्ष पहले cd का प्रयोग Computer Software, movies और games को store करने के लिये किया जाता था लेकिन अब कॉम्पैक्ट डिस्क (Compact Disc) की जगह DVD, Blu-ray Disc और USB Storage Device ने ले ली है जैसे वीसीआर (vcr) की जगह CD ने ली थी तो आईये जानते हैं क्‍या है सीडी या कॉम्पैक्ट डिस्क (Compact Disc) - What is Compact Disc in Hindi

    कॉम्पैक्ट डिस्क क्या है - What is Compact Disc in Hindi

    कॉम्पैक्ट डिस्क क्या है - What is Compact Disc in Hindi

    कॉम्पैक्ट डिस्क क्या है - What is Compact Disc

    कॉम्पैक्ट डिस्क (Compact Disc) एक ऑप्टिकल डिस्क या एक कंप्‍यूटर स्टोरेज डिस्क है जो डेटा को डिजिटल रूप से स्टोर करती है, Computer में कॉम्पैक्ट डिस्क (Compact Disc) पोर्टेबल और सेकंडरी स्टोरेज डिवाइस के रूप में प्रयोग किया जाता है जिसे आमतौर पर सीडी के नाम से जाना जाता है

    CD में कितना डाटा स्‍टोर किया जा सकता है CD Capacity in Hindi 

    वैसे तो Compact Disc कई साइज में आती है लेकिन एक सामान्‍य CD का साइज 4.7 in होता है Capacity 700 MB होती है लेकिन इसमें 737 MB तक डाटा स्‍टोर किया जा सकता है

    CD में Data कैसे स्‍टोर किया जाता है 

    आप तो जानते हैं कंप्‍यूटर केवल बायनरी भाषा को ही समझता है ऑप्टिकल डिस्क सीडी रोम में डाटा को बायनरी रूप में स्टोर करने के लिए हाई इंटेंसिटी और डाटा को पढने के लिये लो इंटेंसिटी वाली लेजर बीम का उपयोग किया जाता है

    कॉन्पैक्ट डिस्क में डाटा को स्टोर करने के लिए सीडी राइटर का इस्तेमाल किया जाता है इसमें हाई इंटेंसिटी वाली लेजर किरणे जब सीडी पर पड़ती हैं तुम्हें सीडी पर कहीं गड्ढा बनाती है और कहीं नहीं तू जहां पर यह गड्ढे बनते हैं वह बायनरी में 1 को दर्शाता है और जहां पर गड्ढा नहीं बना होता है उसे लैंड (land) कहते हैं वह बायनरी में 0 को दर्शाता है

    इस तरह से डाटा सीडी में राइट कर लिया जाता है अब इस डाटा को पढ़ने के लिए लो इंटेंसिटी वाली यानि कम पावर वाली लेजर किरणों का प्रयोग किया जाता है सीडी अपने ट्रैक पर घूमती है औरलेजर लाइट सीडी में आने वाले गड्ढों और लैंड (land) से रिफ्लेक्ट होकर वापस आती है इस तरह से लाइट को इलेक्ट्रिक सिग्नल में बदला जाता है और डाटा को रीड किया जाता है

    CD के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य 

    कॉम्पैक्ट डिस्क (Compact Disc) से पहले सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस के तौर पर फ्लॉपी डिस्क का इस्तेमाल किया जाता था जो कि एक Magnetic Storage था फ्लॉपी डिस्क की भंडारण क्षमता केवल 1.44 मेगाबाइट से 2.8 मेगाबाइट के बीच होती थी जबकि कॉम्पैक्ट डिस्क (Compact Disc) की भंडारण क्षमता 700mb है जिसमें लगभग 800 फ्लॉपी का डाटा स्टोर किया जा सकता है 

    कॉम्पैक्ट डिस्क (Compact Disc) अन्य मैग्नेटिक डिवाइस से ज्यादा पॉपुलर इसलिए हुई क्योंकि एक तो इसमें इनसे ज्यादा डाटा स्टोर किया जा सकता था साथ ही यह आसानी से खराब नहीं होती थी यह बहुत ही हल्की और पॉलिटिकल होती हैं और इन्हें लंबे समय तक डाटा को तोड़ कर के रखा जा सकता है एक बार जब सीडी राइट कर ली जाती है तो उसे कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है और हल्के फुल्के स्क्रैच अगर लग भी जाए तो भी आपका डाटा नष्ट नहीं होता है

    इमोजी क्या है और क्‍या है इमोजी मतलब - What is Emoji & Meanings in Hindi

    Emoji क्या है (What is Emoji in Hindi) ये जानने से पहले आपको समझना है कि Emoji क्‍यों है Emoji को क्‍‍‍‍‍‍यों बनाया गया, इमोजी के Meanings क्‍या हैं अगर आपको नहीं पता है कि Emoji क्‍या है और इमोजी का Meanings क्‍या है तो यह जानकारी आपके ही है आईये जानते हैं इमोजी क्या है और क्‍या है इमोजी मतलब - 

    What is Emoji in Hindi, Emoji Meanings in Hindi, emoji meanings of the symbols, meaning in hindi, emoji meanings of the symbols, emoji faces meaning, whatsapp emoji meaning in hindi, emoji ka mtlb hindi me, all emoji meaning in hindi, emoji meaning in hindi list

     इमोजी क्या है और क्‍या है इमोजी का मतलब - What is Emoji & Meanings in Hindi

    अगर आप कोई भी Social media platform इस्तेमाल करते हैं या कोई Chatting app इस्तेमाल करते हैं तो वहां पर आपने कभी ना कभी इमोजी को इस्तेमाल किया ही होगा कोई भी Smartphone user आज के समय में इमोजी के इस्तेमाल से वंचित नहीं है स्मार्टफोन के आने के बाद से इमोजी का इस्तेमाल कितनी तेजी से बढ़ा है की बहुत सारी कंपनियां स्मार्टफोन में अपनी Custom emoji भी देने लगी लेकिन इमोजी है क्या और लोग इसे इस्तेमाल क्यों करते हैं तो आइए जानते हैं

    इमोजी क्या है - What is Emoji in Hindi

    असल में जब आम तौर पर हम बातचीत करते हैं तो सामने वाले का चेहरा दिखाई देता है जिससे हम उससे चेहरे पर आने वाली भावनाओं (Emotions) को देख सकते हैं लेकिन जब इंटरनेट पर या वह पर कहीं भी हम बातचीत या चैटिंग करते हैं तो सामने वाले की चेहरे की भावना है हमें दिखाई नहीं देती है यानी इमोशंस दिखाई नहीं देते हैं और इमोशंस को चैटिंग में दर्शाने के लिए जन्म हुआ इमोजी चेहरों का इमोजी चेहरे अलग-अलग इमोशंस के साथ आपकी भावनाओं को प्रकट करते हैं जब आप किसी के साथ चैटिंग करते हैं यानी जब आप खुश होते हैं तो आप एक मुस्कुराता हुआ चेहरा किसी को भेज सकते हैं और जब आप दुखी होते हैं तो एक दुखी चेहरा आप किसी को भेज सकते हैं जिससे सामने वाले व्यक्ति को पता चल जाएगा कि आप के मन में इस समय क्या चल रहा है

    इमोजी इतिहास - History of Emoji in Hindi

    सबसे पहले इमोजी का इस्तेमाल नवंबर 1997 को किया गया था यह जापान में एक मोबाइल फोन जिसका नाम J-Phone फोन था जिसमें 90 इमोजी का एक सेट शामिल किया गया था लेकिन फोन महंगा होने के कारण यह ज्यादा लोगों के बीच में पहुंच नहीं बना पाया था यह सभी इमोजी यूनिकोड मानक के आधार पर तैयार की गई थी यूनिकोड (Unicode), प्रत्येक अक्षर के लिए एक विशेष कोड प्रदान करता है जैसे ☺ के लिये कोड है U+1F600 

    वर्ल्ड इमोजी डे - World emoji day in Hindi

    क्या आप जानते हैं हर साल 17 जुलाई को पूरी दुनिया वर्ल्ड इमोजी डे मनाती है और इस अवसर पर कई सारी कंपनियां अपने कस्टम इमोजी भी जारी करती हैं आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जैसे दुनिया भर की जानकारी के लिए हम विकिपीडिया को देखते हैं उसी तरह से एक इमोजीपीडिया भी है जहां पर सभी तरह के इमोजी के बारे में जानकारी दी गई है जेरेमी वर्ग ने को इमोजीपीडिया को बनाया है 


    इमोजीपीडिया की शुरुआत जेरेमी वर्ग वर्ष 2014 में की थी लेकिन इसका कोई खास कारण नहीं है जुल्मी वर्ग ने 17 जुलाई को आईफोन पर इमोजी कैलेंडर को देखा और बस उसी दिन उन्होंने वर्ल्ड इमोजी डे की शुरुआत कर दी गूगल ने भी इमोजी भर वर्ष 2016 में अपनी कैलेंडर में यूनिकोड में कुछ चेंज किए और 17 जुलाई को विभिन्न प्रोडक्ट में वर्ल्ड इमोजी डे को शामिल किया 

    आज एप्पल गूगल और अन्य सोशल मीडिया सर्विसेज इमोजी का इस्तेमाल करते हैं आपने ढेर सारे कीबोर्ड में अलग से कस्टम में इमोजीके ऑप्शन देखे होंगे तो आइए जानते हैं कुछ प्रमुख इमोजी और उनके मतलब क्या होते हैं

    इमोजी के मतलब - Emoji Meanings in Hindi 

    खुले मुंह के साथ मुस्कुराते हुए चेहरा
    खुले मुंह और अंडाकार आंखों के साथ स्माइली चेहरा। आपके सकारात्मक मूड को दर्शाता है, अपने दांत दिखाता है और आपकी असीम खुशी को दर्शाता है

    इमोजी क्या है और क्‍या है इमोजी मतलब - What is Emoji & Meanings in Hindi
    मुस्कुराता हुआ चेहरा  
     बंद मुंह के साथ मुस्‍कराता हुआ चेहरा आमतौर पर सबसे ज्‍यादा प्रयोग किया जाने वाला इमोजी चेहरा है अगर आप सिर्फ थोडी सी खुशी जाहिर करना चाहते हैं तो इसका प्रयोग करते हैं 

    इमोजी क्या है और क्‍या है इमोजी मतलब - What is Emoji & Meanings in Hindi
    आंख बंद कर जोर से हंसता हुआ चेहरा 
    जब आपको किसी बात पर जोर से हंसी आती है या आप  दिल से हंसते हैं तब आप इस इमोजी चेहरे का प्रयोग करते हैं
    इमोजी क्या है और क्‍या है इमोजी मतलब - What is Emoji & Meanings in Hindi
    मुंह खोल कर चौंकने वाला चेहरा 
    जब आपको हे भगवान वाली फीलिंग आती है या आप आश्चर्यचकित हो जाते हैं तब आप इस इमोजी का प्रयोग करते हैं बहुत सारे लोग इसे वाउ के लिये भी इस्‍तेमाल करते हैं 
    इमोजी क्या है और क्‍या है इमोजी मतलब - What is Emoji & Meanings in Hindi
    खुले मुंह के साथ पसीने वाला चेहरा 
    एक अप्रिय परिणाम के साथ एक तनावपूर्ण स्थिति का अनुभव किया है तब आप इस इमोजी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं यानि आप दुख व्‍यक्ति करने के लिये भी इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं 
    इमोजी क्या है और क्‍या है इमोजी मतलब - What is Emoji & Meanings in Hindi
    नीले माथे पर ठंडे पसीने वाला चेहरा
    माथे पर ठंडा पसीने का मतलब है किआप अभी चिंतित है और तनावग्रस्‍त है और उस स्थिति से उबरने की कोशिश कर रहे हैं 

    इमोजी क्या है और क्‍या है इमोजी मतलब - What is Emoji & Meanings in Hindi
    गुस्‍से में लाल तमतमाता हुआ चेहरा

    किसी व्‍यक्ति को साफ-साफ अपनी नाराजगी व्‍यक्ति करने के लिये आप इस इमोजी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं 

    Tags - 🤘🤘meaning in hindi,🥰 meaning in hindi,emoji meaning in english,🤷 meaning in hindi,whatsapp emoji meaning,😘 meaning in hindi,emoji meanings of the symbols,flushed face emoji meaning in hindi,

    फर्मवेयर क्या होता है - What is firmware in Hindi

    फर्मवेयर (firmware) क्‍या है यह प्रश्‍न उन लोगों के दिमाग में जरूर आता होगा जिनके हार्डवेयर में firmware file update का नोटिफिकेशन आया होगा, कि आखिर ये फर्मवेयर (firmware) क्या होता है और इसे अपडेट की क्‍या जरूरत है यह क्‍या काम करता है और फर्मवेयर कहाँ स्‍टोर होते है? तो आईये जानने की कोशिश करते हैं फर्मवेयर क्या होता है - What is firmware in Hindi

    firmware,what is firmware,firmware hacking,firmware vs software,how firmware works,firmware in hardware,firmware upgrade,computer,computer terms,hindi,firmware in hindi,firmware,firmware meaning,firmware definition,firmware explanation,what is the meaning of firmware,what is the definition of firmware,what does firmware mean,what does firmware stand for

    फर्मवेयर क्या होता है - What is firmware in Hindi 

    फर्मवेयर क्या होता है - What is firmware

    फर्मवेयर (firmware) एक प्रकार का Software होता है जो आपके हार्डवेयर के साथ जुडा (Embed) रहता है, Firmware एक सॉफ़्टवेयर किसी भी हार्डवेयर के मैन्युफैक्चरिंग के समय ही इंस्‍टॉल किया जाता है, इसमें हार्डवेयर जैसे कीबोर्डहार्ड ड्राइव, BIOS, ग्राफिक कार्ड और प्रिंटर या इसके अलावा यह आपके किसी भी घरेलू उपकरण जैसे टीवी, माइक्रोवेव ओवन और वांशिग मशीन आदि में यह में एम्बेडेड आता है। फर्मवेयर (firmware) मेंं किसी भी हार्डवेयर के बेसिक फंक्‍शन परफॉर्म करने के इंस्ट्रक्शंस प्रोग्राम होते हैं इसलिये फर्मवेयर (firmware) को "हार्डवेयर के सॉफ़्टवेयर" भी कहते हैं 

    फर्मवेयर कहाँ स्‍टोर होते है - Where Is The Firmware Stored 

    फर्मवेयर सॉफ्टवेयर रोम (ROM) में इनस्टॉल रहते हैं यह कंप्‍यूटर की प्राइमरी मैमारी होती है जिसे हम रीड ओनली मेमोरी (Read Only Memory) भी कहते हैं रोम का प्रयोग कंप्यूटर में फर्मवेयर (Firmware) सॉफ्टवेयर को स्टोर करने के लिए किया जाता है रोम में स्थित डाटा को ना तो परिवर्तित किया जा सकता है और ना ही बदला जा सकता है अगर बदलने की जरूरत भी हो तो इसमें बहुत कठिनाई होती है रोम में कोई भी डाटा या प्रोग्राम यूजर के द्वारा नहीं लिखा जाता है इसमें जो भी प्रोग्राम इंस्टॉल किए जाते हैं जैसे कि फर्म वेयर (Firmware) उन्हें मैन्युफैक्चरिंग के समय ही इसमें इंस्टॉल कर दिया जाता है

    क्‍या होता है Firmware Updates

    फर्मवेयर सॉफ्टवेयर को हार्डवेयर के मैन्युफैक्चरिंग के समय ही इंस्‍टॉल किया जाता है और यह (ROM) में इनस्टॉल रहते हैं इस वजह से सामान्‍य यूजर न तो फर्मवेयर को इंस्‍टॉल कर सकते हैं और ना ही कोई बदलाव कर सकते हैं लेकिन डिवाइसेस के मैन्युफैक्चरर्स अक्सर अपने हार्डवेयर के साथ कम्पेटिबल नियमित फ़र्मवेयर अपडेट जारी करते हैं। Firmware Update हार्डवेयर की परफॉरमेंस में सुधार करने या अतिरिक्त फीचर को जोड़ने के लिए जारी किये जाते हैं और हर हार्डवेयर का फर्मवेयरअलग होता है और इसके साथ में आपको यह भी ध्यान देना जरूरी है कि केवल आप मैन्युफैक्चरर की वेबसाइट से ही फर्मवेयर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भरोसा ना करें 

    Firmware Updates करने से पहले यह देखें 

    फर्मवेयर सॉफ्टवेयर अपडेट करने से पहले आपको यह ध्यान रखना सुनिश्चित करना चाहिए कि जब आप फर्मवेयर अपडेट कर रहे हो तो आपकी डिवाइस बंद नहीं होनी चाहिए इससे आपकी डिवाइस खराब होने का भी खतरा रहता है क्योंकि अगर डिवाइस बीच में बंद हो गई तो फर्मवेयर अधूरा या करप्ट अपडेट होगा जो आपके हार्डवेयर को नुकसान पहुंचा सकता है

    साथ ही आपको गलत फर्मवेयर अपडेट करने से भी बचना चाहिए जब आप फर्मवेयर अपडेट कर रहे हो तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपके हार्डवेयर का मॉडल नंबर कौन सा है और क्या आप ओरिजिनल फर्मवेयर सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर रहे हैं क्या आप मैन्यूफैक्चर की वेबसाइट से ही वह सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर रहे हैं

    फर्मवेयर डाउनलोड करने से पहले यह सुनिश्चित करले कि आपकी हार्डवेयर का मॉडल नंबर उस फर्मवेयर से मैच कर रहा है या नहीं अगर ऐसा नहीं है तो तो उस फर्मवेयर को अपनी डिवाइस पर अपडेट करने की गलती ना करें

    गूगल कैलेंडर क्‍या है - What is Google Calendar in Hindi

    गूगल कैलेंडर (Google Calendar) क्या है? गूगल कैलेंडर 2019 के क्‍या फीचर हैं और Google कैलेंडर का उपयोग कैसे करें अगर यह सभी प्रश्‍न आपके दिमाग में आ रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिये ही हैंं इस पोस्‍ट पर गूगल कैलेंडर (Google Calendar) के बारे में पूरी जानकारी आपको देने की कोशिश की जायेगी जो आपके बहुत काम आयेगी तो आईये जानते हैं Google कैलेंडर क्‍या है और गूगल कैलेंडर का उपयोग कैसे करें

    गूगल कैलेंडर क्‍या है - What is Google Calendar in Hindi

    गूगल कैलेंडर क्‍या है - What is Google Calendar in Hindi

    Google कैलेंडर Google द्वारा बनाया गया एक नि: शुल्क टाइम मैनेजमेंट (Time management) शेड्यूलिंग कैलेंडर सर्विस है जो गूगल द्वारा 13 अप्रैल 2006 को उपलब्ध कराया गया था गूगल कैलेंडर मैं आप सभी प्रकार के इवेंट्स साप्ताहिक एजेंडा और मीटिंग की जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं और समय पर यह आपको नोटिफिकेशन देकर इवेंट के बारे में जानकारी देता रहता है गूगल कैलेंडर को डेक्सटॉप मोबाइल दोनों डिवाइसों के लिए उपलब्ध कराया गया है अगर आपके पास एक गूगल खाता है तो आप आसानी से गूगल कैलेंडर को इस्तेमाल कर सकते हैं 

    यहां पर आपको बहुत ही क्लीन इंटरफेस दिखाई देगा जहां पर आप आसानी से अपनी इवेंट बना सकते हैं और उन्हें एडिट भी कर सकते यहां पर इवेंट मैनेजमेंट के कई सारे विकल्प दिए गए हैं अगर आप इवेंट को सेव करते हैं तो आपको गूगल कैलेंडर द्वारा रिमाइंडर भी देने की सुविधा है और साथ ही आप अपनी इवेंट के जो भी स्थान हैं उन्हें गूगल मैप के साथ से जोड़ सकते हैं इसके साथ ही आप अपने कैलेंडर को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर भी करा सकते हैं अगर आप एक प्रोफेशनल है तो यह कैलेंडर आपके बहुत काम आने वाला है

    गूगल कैलेंडर का उपयोग कैसे करें? (how to use google calendar in hindi)

    Google कैलेंडर का शुरू करने के लिये या तो आपने फोन में google प्ले स्टोर से Google कैलेंडर की ऐप डाउनलोड कर लीजिये अगर आप डेस्‍कटॉप पर Google कैलेंडर इस्‍तेमाल करना चाहते हैं तो Calendar.Google.com पर चले जाईये

    Google कैलेंडर में इवेंट कैसे क्रिएट करें

    • गूगल कैलेंडर का आप ओपन करेंगे तो आपको यहां पर एक + आइकन वाला क्रिएट बटन दिखाई देेगा, ईवेंट क्रिएट करने के लिए इस पर क्लिक करें
    • अब सबसे पहले आपको वह डेट सलेक्‍ट करनी हैं जिसके लिये आप वह इंवेट बना रहे हैं  

    गूगल कैलेंडर क्‍या है - What is Google Calendar in Hindi
    • पहले फ़ील्ड पर Add Title पर ईवेंट का Title टाइप करें। 
    • Title के नीचे के आपको बताना है कि यह एक Event है या Reminder है Task है 
    • इसके बार आपको ईवेंट का डेट और टाइम सलेक्‍ट करना है 
    • यहां आपको Add Guests पर जाकर उन Guests की ईमेल आईडी एंटर करनी हैंं जिन्‍हें आप इस ईवेंट की सूचना देना चाहते हैं इससे एक नोटिफिकेशन उनके पास भी पहुॅच जायेगा 

    गूगल कैलेंडर क्‍या है - What is Google Calendar in Hindi
    • अगर आप इंवेंट लोकेशन को भी उस सूचना के साथ जोडना चाहते हैं तो Add Location पर जाकर  Location Add करें 
    • अगर आपको इवेंट के बारे में कोई जानकारी और भी देनी हो तो Add Description पर जाकर दे दें 
    • अब आप किस लिस्‍ट में इंवेंट को जोडना चाहते हैं उसे सलेक्‍ट करें 
    • अब आपको बस इसे Save करना है 
    जरूरत पड़ने पर आप गूगल कैलेंडर से इवेंट को एडिट भी कर सकते हैं या डिलीट भी कर सकते हैं इसके साथ ही अगर आप चाहे तो कोई फाइल भी अपने इवेंट के साथ में अटैच कर सकते हैं इवेंट से कुछ समय पहले एक गूगल द्वारा आपको फोन पर ईमेल द्वारा या एसएमएस द्वारा भी रिमाइंड कराया जाता है