फर्मवेयर (firmware) क्या है यह प्रश्न उन लोगों के दिमाग में जरूर आता होगा जिनके हार्डवेयर में firmware file update का नोटिफिकेशन आया होगा, कि आखिर ये फर्मवेयर (firmware) क्या होता है और इसे अपडेट की क्या जरूरत है यह क्या काम करता है और फर्मवेयर कहाँ स्टोर होते है? तो आईये जानने की कोशिश करते हैं फर्मवेयर क्या होता है - What is firmware in Hindi
फर्मवेयर क्या होता है - What is firmware in Hindi
फर्मवेयर क्या होता है - What is firmware
फर्मवेयर (firmware) एक प्रकार का Software होता है जो आपके हार्डवेयर के साथ जुडा (Embed) रहता है, Firmware एक सॉफ़्टवेयर किसी भी हार्डवेयर के मैन्युफैक्चरिंग के समय ही इंस्टॉल किया जाता है, इसमें हार्डवेयर जैसे कीबोर्ड, हार्ड ड्राइव, BIOS, ग्राफिक कार्ड और प्रिंटर या इसके अलावा यह आपके किसी भी घरेलू उपकरण जैसे टीवी, माइक्रोवेव ओवन और वांशिग मशीन आदि में यह में एम्बेडेड आता है। फर्मवेयर (firmware) मेंं किसी भी हार्डवेयर के बेसिक फंक्शन परफॉर्म करने के इंस्ट्रक्शंस प्रोग्राम होते हैं इसलिये फर्मवेयर (firmware) को "हार्डवेयर के सॉफ़्टवेयर" भी कहते हैं
फर्मवेयर कहाँ स्टोर होते है - Where Is The Firmware Stored
फर्मवेयर सॉफ्टवेयर रोम (ROM) में इनस्टॉल रहते हैं यह कंप्यूटर की प्राइमरी मैमारी होती है जिसे हम रीड ओनली मेमोरी (Read Only Memory) भी कहते हैं रोम का प्रयोग कंप्यूटर में फर्मवेयर (Firmware) सॉफ्टवेयर को स्टोर करने के लिए किया जाता है रोम में स्थित डाटा को ना तो परिवर्तित किया जा सकता है और ना ही बदला जा सकता है अगर बदलने की जरूरत भी हो तो इसमें बहुत कठिनाई होती है रोम में कोई भी डाटा या प्रोग्राम यूजर के द्वारा नहीं लिखा जाता है इसमें जो भी प्रोग्राम इंस्टॉल किए जाते हैं जैसे कि फर्म वेयर (Firmware) उन्हें मैन्युफैक्चरिंग के समय ही इसमें इंस्टॉल कर दिया जाता है
क्या होता है Firmware Updates
फर्मवेयर सॉफ्टवेयर को हार्डवेयर के मैन्युफैक्चरिंग के समय ही इंस्टॉल किया जाता है और यह (ROM) में इनस्टॉल रहते हैं इस वजह से सामान्य यूजर न तो फर्मवेयर को इंस्टॉल कर सकते हैं और ना ही कोई बदलाव कर सकते हैं लेकिन डिवाइसेस के मैन्युफैक्चरर्स अक्सर अपने हार्डवेयर के साथ कम्पेटिबल नियमित फ़र्मवेयर अपडेट जारी करते हैं। Firmware Update हार्डवेयर की परफॉरमेंस में सुधार करने या अतिरिक्त फीचर को जोड़ने के लिए जारी किये जाते हैं और हर हार्डवेयर का फर्मवेयरअलग होता है और इसके साथ में आपको यह भी ध्यान देना जरूरी है कि केवल आप मैन्युफैक्चरर की वेबसाइट से ही फर्मवेयर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भरोसा ना करें
Firmware Updates करने से पहले यह देखें
फर्मवेयर सॉफ्टवेयर अपडेट करने से पहले आपको यह ध्यान रखना सुनिश्चित करना चाहिए कि जब आप फर्मवेयर अपडेट कर रहे हो तो आपकी डिवाइस बंद नहीं होनी चाहिए इससे आपकी डिवाइस खराब होने का भी खतरा रहता है क्योंकि अगर डिवाइस बीच में बंद हो गई तो फर्मवेयर अधूरा या करप्ट अपडेट होगा जो आपके हार्डवेयर को नुकसान पहुंचा सकता है
साथ ही आपको गलत फर्मवेयर अपडेट करने से भी बचना चाहिए जब आप फर्मवेयर अपडेट कर रहे हो तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपके हार्डवेयर का मॉडल नंबर कौन सा है और क्या आप ओरिजिनल फर्मवेयर सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर रहे हैं क्या आप मैन्यूफैक्चर की वेबसाइट से ही वह सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर रहे हैं
फर्मवेयर डाउनलोड करने से पहले यह सुनिश्चित करले कि आपकी हार्डवेयर का मॉडल नंबर उस फर्मवेयर से मैच कर रहा है या नहीं अगर ऐसा नहीं है तो तो उस फर्मवेयर को अपनी डिवाइस पर अपडेट करने की गलती ना करें
0 Comments: