26 August, 2020

बेसिक कंप्यूटर कोर्स क्या होता है - What Is Basic Computer Course in Hindi

बेसिक कंप्यूटर कोर्स क्या होता है - What Is Basic कॉम्पुटर कोर्सेज  in Hindi - बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) आज के समय की जरूरत है क्‍योंकि आपको बेसिक कम्‍प्‍यूटर नॉलेज (Basic Computer Knowledge) होना बहुत जरूरी है क्‍योंकि आज हर क्षेत्र में और घरों में आम तौर पर Computer का इस्‍तेमाल किया जाता है इसलिए आपको Computer की सामान्‍य जानकारी होना अति आवश्‍यक है 
अगर आप सरकारी नौकरी के लिए Computer Course करना चाहते हैं तब भी आपको पता होना चाहिए कि बेसिक Computer Course कौन-कौन से होते हैं यहां हम जानने वाले हैं बेसिक Computer क्‍या है बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) कितने प्रकार के होते हैं बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) में क्‍या-क्‍या सिखाया जाता है इसके साथ ही आप ऑनलाइन बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Online Basic Computer Course) कैसे कर सकते हैं आइये जानते हैं बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) के बारे में पूरी जानकारी 

https://zeepaper.blogspot.com/2020/08/what-is-basic-computer-course-in-hindi.html

बेसिक कंप्यूटर कोर्स क्या होता है - What Is Basic कंप्यूटर  कोर्सेस  in Hindi 

आजकल हर क्षेत्र में हमें Computer देखने को मिलता है चाहे वह स्‍कूल हो, कालेज हो, बैंक हो या कोई प्राइवेट संस्‍थान हो Computer के वगैर ढेर सारे काम करना असंभव है अब चूंकि हर क्षेत्र में Computer की मदद से कई सारे काम किये जा रहे हैं तो ऐसे में कम से कम हर व्‍यक्ति को Computer की बेसिक जानकारी होना बहुत जरूरी है आजकल पहली दूसरी कक्षा से ही छोटे बच्‍चों को Computer शिक्षा दी जाती है ताकि भविष्‍य में उनको Computer प्रयोग करने में कोई भी परेशानी न आये

बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) आप दसवीं या बारहवीं कक्षा के बाद भी आसानी से कर सकते हैं जिसमें आपको Computer को Operate करना सिखाया जाता है जिससे आप कम्‍प्‍यूटर की ज्‍यादा जानकारी न होने के बावजूद भी Computer की छोटी मोटी जॉब आसानी से कर सकते हैं

बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स में क्‍या क्‍या सिखाया जाता है

बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) में आपको Computer की सामान्‍य जानकारियों के बारे में बताया जाता है जिसमें Computer की मूल बातें होती हैं जिनसे आप सामान्‍य तौर से Computer का परिचय प्राप्‍त करते हैं और साथ में Internet के बारे में भी जानकारी लेते हैं Computer को Operateकरना सबसे पहली चीज होती है साथ ही आपको Microsoft Office के बारे में भी बेसिक जानकारी दी जाती है चलिये इसको विस्‍तार से समझते हैं 

बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स का Syllabus

कम्‍प्‍यूटर का परिचय (Introduction to computer) 

  1. यहां पर हम जानते हैं कि Computer क्‍या होता है Input and Output Devices क्‍या होते हैं 
  2. हार्डवेयर  तथा Software क्‍या होते हैं Computer को On और Off  कैसे किया जाता है 

विण्‍डोज का बेसिक परिचय (Basic Introduction to Windows ) 

  1. Operating System किसी भी Computer का सबसे महत्‍वपूर्ण भाग होता है जिसे Windows भी कहते हैं आपको पता होना चाहिए एकWindow को कैसे इस्‍तेमाल किया जाता है 
  2. Computer में कोई नई File या Folder को कैसे बनाया जाता है 
  3. Data pen drive से Copy करना है या Past करना है तो भी आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए 
  4. आपको पता होना चाहिए कि Windows explorer के बारे में 
  5. आपको File search करना Wallpaper change करना और Taskbar के बारे में बेसिक इनफार्मेशन पता होनी चाहिए 
  6. Windows में किसी Software को कैसे Install करते हैं कैसे Uninstall करते हैं इसके बारे में भी जानकारी होनी चाहिए 
  7. Desktop पर किसी File / Application का Shortcut कैसे बनाते हैं यह भी आपको पता होना चाहिए 

एम0एस0 ऑफिस के बारे में बेसिक जानकारी

माइक्रोसाफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) दुनिया का Most Popular Office Suite है जिसमें Office के Work से सम्‍बन्धित सभी Software का package दिया गया हे जिसके माध्‍यम से आप Office के सभी कामों को आसानी से कर सकते हैं इसके बारे में आपको Basic जानकारी होना बहुत जरूरी है जिसमें निम्‍नलिखित Application के बारे में जानकारी दी जाती है 
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड - (Microsoft Word) यह एक Word processor application है जिसमें Office के Typing संबंधित सभी कार्य किये जाते हैं जैसे Letter बनाना, Resume बनाना, Application तैयार करना इत्‍यादि
  • माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सेल (Microsoft excel) यह एक Spreadsheet application है जिसमें Office में Salary chart, Employee database और जटिल Calculation वाले काम किये जाते हैं Microsoft excel के Formulas की सहायता से घण्‍टों का काम मिनटों में किया जा सकता है 
  • माइक्रोसॉफ्ट पावर पाइण्‍ट- (Microsoft power point) यह एक Presentation application है जिसमें Multimedia का प्रयोग करके Presentation तैयार की जाती है Private institutions में इसका बहुत प्रयोग किया जाता है

प्रिंट और प्रिंटर की बेसिक जानकारी (Basic information of print and printer)

  1. बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) में आपको Print देना 
  2. Page Setup करना और Printer की Basic जानकारी का होना अति आवश्‍यक है ताकि आप Computer से किसी भी Document का Print आसानी से कर पायें 

इण्‍टरनेट की बेसिक जानकारी होना (Knowledge of basic documents)

  1. आज के समय में हर क्षेत्र में Internet का Use किया जाता है 
  2. आपको Internet की Basic Information जरूर होनी चाहिए 
  3. Internet के जरिये आप पूरे विश्‍व के किसी भी कौने की Information ले सकते हैं 
  4. आप समाचार, मौसम संबंधी जानाकरी, शैक्षित जानकारी Internet के माध्‍यम से ले सकते हैं 
  5. आपको Email id बनाना, Email भेजना, Email receive करना 
  6. Email के साथ कोई File कैसे Attachment करते हैं 
  7. कैसे Email Attachment को internet से download करते हैं इसके बारे में भी जानकारी होनी चाहिए

टाइपिंग की बेसिक जानकारी होना (Basic knowledge of typing) 

Computer पर Basic Computer Course करते समय आपको हिन्‍दी व अंग्रेजी टाइपिंग की Basic information होना बहुत जरूरी है क्‍योंकि चाहे आप word processors में कोई Letter Type कर रहे हैं या कोई Email भेज रहे हैं तो दोनों ही परिस्थितियों में आपको Typing का Basic Knowledge होना बहुत जरूरी है 

दसवीं के बार बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) कौन-कौन से हैं

  • डिप्‍लोमा इन कम्‍प्‍यूटर एप्‍लीकेशन (DCA)
  • डिप्‍लोमा इन ऑफिस ऑटोमेशन (DOA)
  • डिप्‍लोमा इन डेक्‍स्‍टॉप पब्लिशिंग (DDTP)
  • डिप्‍लोमा इन कम्‍प्‍यूटर एप्‍लीकेशन & डेक्‍स्‍टॉप पब्लिशिंग (DCA&DPT)

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (nielit) द्वारा कराये जाने वाले बेसिक कंप्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course)

  • अवेयरनेस इन कम्‍प्‍यूटर कोर्स Awareness in Computer Concepts (ACC)
  • बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स Basic Computer कोर्स e (BCC)
  • कोर्स ऑन कम्‍प्‍यूटर कॉन्सेप्ट Course on Computer Concepts (CCC)
  • कोर्स ऑन कम्‍प्‍यूटर कान्‍सेप्‍ट प्‍लस Course on Computer Concepts Plus (CCCP)
  • एक्‍सपर्ट कम्‍प्‍यूटर कोर्स Expert Computer Course (ECC)

कंप्यूटर कोर्स कैसे करें (How to Do Computer Course)

Computer Course करने के कई तरीके हैं अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तब आपको राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (nielit) द्वारा कराये जाने वाले बेसिक कंप्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) करने चाहिए इन Courses को करने के लिए आपको (nielit) द्वारा बनाये गये किसी सेंटर से फार्म भरना है

आप चाहे तो सेंटर पर जाकर किसी भी Course को कर सकते हैं और यदि आप चाहें तो घर पर रहकर ही Course की तैयारी कर सकते हैं दोनों ही स्थितियों में परीक्षा (nielit) द्वारा बनाये गये center पर ही होती है इसका Certificates कई Government job में मान्‍य किया जाता है 

अगर आप अपने Skills को Develop करना चाहते हैं तो आप Online Computer Course कर सकते हैं जिसके लिए आप नीचे दिये गये video tutorial और Online notes को पढकर Basic Computer सीख सकते हैं - 

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान क्विज ( Computer Knowledge Quiz )

बढाईये अपने कंप्‍यूटर ज्ञान को हमारे साथ, जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी अपनी कंप्‍यूटर योग्‍यता हमारे साथ, कंप्यूटर सामान्य ज्ञान क्विज Useful for CCC CSAT, State CSATए PCSए 


आशा है यह जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और बताएं कि यह जानकारी आपको कैसी लगी हमेशा आपके लिए जानकाि‍रियां के लेकर आते रहेंगे आपका दिन शुभ हो बेसिक कंप्यूटर कोर्स क्या होता है - What Is Basic Computer Course in Hindi - बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) आज के समय की जरूरत है क्‍योंकि आपको बेसिक कम्‍प्‍यूटर नॉलेज (Basic Computer Knowledge) होना बहुत जरूरी है क्‍योंकि आज हर क्षेत्र में और घरों में आम तौर पर Computer का इस्‍तेमाल किया जाता है इसलिए आपको Computer की सामान्‍य जानकारी होना अति आवश्‍यक है
अगर आप सरकारी नौकरी के लिए Computer Course करना चाहते हैं तब भी आपको पता होना चाहिए कि बेसिक Computer Course कौन-कौन से होते हैं यहां हम जानने वाले हैं बेसिक Computer क्‍या है बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) कितने प्रकार के होते हैं बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) में क्‍या-क्‍या सिखाया जाता है इसके साथ ही आप ऑनलाइन बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Online Basic Computer Course) कैसे कर सकते हैं आइये जानते हैं बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) के बारे में पूरी जानकारी 

बेसिक कंप्यूटर कोर्स क्या होता है - What Is Basic Computer Course in Hindi

बेसिक computer कोर्स क्या होता है - What Is Basic कॉम्पुटर कोर्सेज  in Hindi 

आजकल हर क्षेत्र में हमें Computer देखने को मिलता है चाहे वह स्‍कूल हो, कालेज हो, बैंक हो या कोई प्राइवेट संस्‍थान हो Computer के वगैर ढेर सारे काम करना असंभव है अब चूंकि हर क्षेत्र में Computer की मदद से कई सारे काम किये जा रहे हैं तो ऐसे में कम से कम हर व्‍यक्ति को Computer की बेसिक जानकारी होना बहुत जरूरी है आजकल पहली दूसरी कक्षा से ही छोटे बच्‍चों को Computer शिक्षा दी जाती है ताकि भविष्‍य में उनको Computer प्रयोग करने में कोई भी परेशानी न आये

बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) आप दसवीं या बारहवीं कक्षा के बाद भी आसानी से कर सकते हैं जिसमें आपको Computer को Operate करना सिखाया जाता है जिससे आप कम्‍प्‍यूटर की ज्‍यादा जानकारी न होने के बावजूद भी Computer की छोटी मोटी जॉब आसानी से कर सकते हैं

बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स में क्‍या क्‍या सिखाया जाता है

बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) में आपको Computer की सामान्‍य जानकारियों के बारे में बताया जाता है जिसमें Computer की मूल बातें होती हैं जिनसे आप सामान्‍य तौर से Computer का परिचय प्राप्‍त करते हैं और साथ में Internet के बारे में भी जानकारी लेते हैं Computer को Operateकरना सबसे पहली चीज होती है साथ ही आपको Microsoft Office के बारे में भी बेसिक जानकारी दी जाती है चलिये इसको विस्‍तार से समझते हैं 

बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स का Syllabus

कम्‍प्‍यूटर का परिचय (Introduction to computer) 

  1. यहां पर हम जानते हैं कि Computer क्‍या होता है Input and Output Devices क्‍या होते हैं 
  2. हार्डवेयर  तथा Software क्‍या होते हैं Computer को On और Off  कैसे किया जाता है 

विण्‍डोज का बेसिक परिचय (Basic Introduction to Windows ) 

  1. Operating System किसी भी Computer का सबसे महत्‍वपूर्ण भाग होता है जिसे Windows भी कहते हैं आपको पता होना चाहिए एकWindow को कैसे इस्‍तेमाल किया जाता है 
  2. Computer में कोई नई File या Folder को कैसे बनाया जाता है 
  3. Data pen drive से Copy करना है या Past करना है तो भी आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए 
  4. आपको पता होना चाहिए कि Windows explorer के बारे में 
  5. आपको File search करना Wallpaper change करना और Taskbar के बारे में बेसिक इनफार्मेशन पता होनी चाहिए 
  6. Windows में किसी Software को कैसे Install करते हैं कैसे Uninstall करते हैं इसके बारे में भी जानकारी होनी चाहिए 
  7. Desktop पर किसी File / Application का Shortcut कैसे बनाते हैं यह भी आपको पता होना चाहिए 

एम0एस0 ऑफिस के बारे में बेसिक जानकारी

माइक्रोसाफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) दुनिया का Most Popular Office Suite है जिसमें Office के Work से सम्‍बन्धित सभी Software का package दिया गया हे जिसके माध्‍यम से आप Office के सभी कामों को आसानी से कर सकते हैं इसके बारे में आपको Basic जानकारी होना बहुत जरूरी है जिसमें निम्‍नलिखित Application के बारे में जानकारी दी जाती है 
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड - (Microsoft Word) यह एक Word processor application है जिसमें Office के Typing संबंधित सभी कार्य किये जाते हैं जैसे Letter बनाना, Resume बनाना, Application तैयार करना इत्‍यादि
  • माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सेल (Microsoft excel) यह एक Spreadsheet application है जिसमें Office में Salary chart, Employee database और जटिल Calculation वाले काम किये जाते हैं Microsoft excel के Formulas की सहायता से घण्‍टों का काम मिनटों में किया जा सकता है 
  • माइक्रोसॉफ्ट पावर पाइण्‍ट- (Microsoft power point) यह एक Presentation application है जिसमें Multimedia का प्रयोग करके Presentation तैयार की जाती है Private institutions में इसका बहुत प्रयोग किया जाता है

प्रिंट और प्रिंटर की बेसिक जानकारी (Basic information of print and printer)

  1. बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) में आपको Print देना 
  2. Page Setup करना और Printer की Basic जानकारी का होना अति आवश्‍यक है ताकि आप Computer से किसी भी Document का Print आसानी से कर पायें 

इण्‍टरनेट की बेसिक जानकारी होना (Knowledge of basic documents)

  1. आज के समय में हर क्षेत्र में Internet का Use किया जाता है 
  2. आपको Internet की Basic Information जरूर होनी चाहिए 
  3. Internet के जरिये आप पूरे विश्‍व के किसी भी कौने की Information ले सकते हैं 
  4. आप समाचार, मौसम संबंधी जानाकरी, शैक्षित जानकारी Internet के माध्‍यम से ले सकते हैं 
  5. आपको Email id बनाना, Email भेजना, Email receive करना 
  6. Email के साथ कोई File कैसे Attachment करते हैं 
  7. कैसे Email Attachment को internet से download करते हैं इसके बारे में भी जानकारी होनी चाहिए

टाइपिंग की बेसिक जानकारी होना (Basic knowledge of typing) 

Computer पर Basic Computer Course करते समय आपको हिन्‍दी व अंग्रेजी टाइपिंग की Basic information होना बहुत जरूरी है क्‍योंकि चाहे आप word processors में कोई Letter Type कर रहे हैं या कोई Email भेज रहे हैं तो दोनों ही परिस्थितियों में आपको Typing का Basic Knowledge होना बहुत जरूरी है 

दसवीं के बार बेसिक कम्‍प्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) कौन-कौन से हैं

  • डिप्‍लोमा इन कम्‍प्‍यूटर एप्‍लीकेशन (DCA)
  • डिप्‍लोमा इन ऑफिस ऑटोमेशन (DOA)
  • डिप्‍लोमा इन डेक्‍स्‍टॉप पब्लिशिंग (DDTP)
  • डिप्‍लोमा इन कम्‍प्‍यूटर एप्‍लीकेशन & डेक्‍स्‍टॉप पब्लिशिंग (DCA&DPT)

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (nielit) द्वारा कराये जाने वाले बेसिक कंप्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course)


  • कोर्स ऑन कम्‍प्‍यूटर कॉन्सेप्ट Course on Computer Concepts (CCC)
  • कोर्स ऑन कम्‍प्‍यूटर कान्‍सेप्‍ट प्‍लस Course on Computer Concepts Plus (CCCP)
  • एक्‍सपर्ट कम्‍प्‍यूटर कोर्स Expert Computer Course (ECC)

कंप्यूटर कोर्स कैसे करें (How to Do Computer Course)

Computer Course करने के कई तरीके हैं अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तब आपको राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (nielit) द्वारा कराये जाने वाले बेसिक कंप्‍यूटर कोर्स (Basic Computer Course) करने चाहिए इन Courses को करने के लिए आपको (nielit) द्वारा बनाये गये किसी सेंटर से फार्म भरना है

आप चाहे तो सेंटर पर जाकर किसी भी Course को कर सकते हैं और यदि आप चाहें तो घर पर रहकर ही Course की तैयारी कर सकते हैं दोनों ही स्थितियों में परीक्षा (nielit) द्वारा बनाये गये center पर ही होती है इसका Certificates कई Government job में मान्‍य किया जाता है 

अगर आप अपने Skills को Develop करना चाहते हैं तो आप Online Computer Course कर सकते हैं जिसके लिए आप नीचे दिये गये video tutorial और Online notes को पढकर Basic Computer सीख सकते हैं - 


कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान क्विज ( Computer Knowledge Quiz )

बढाईये अपने कंप्‍यूटर ज्ञान को हमारे साथ, जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी अपनी कंप्‍यूटर योग्‍यता हमारे साथ, कंप्यूटर सामान्य ज्ञान क्विज Useful for CCC CSAT, State CSATए PCSए Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए -


आशा है यह जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी अगर पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और बताएं कि यह जानकारी आपको कैसी लगी हमेशा आपके लिए जानकाि‍रियां के लेकर आते रहेंगे आपका दिन शुभ हो 
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 Comments: